उन्नाव, दिसम्बर 4 -- पुरवा। मां आनंदेश्वरी मंदिर में चल रहे श्रीमद पावन पुराण राष्ट्र जागरण गायत्री पांच कुंडीय महायज्ञ व संस्कार कार्यक्रम के दूसरे दिन पंचकुंडीय महायज्ञ में 101 सनातन धर्मानुयायियों ने आहूति दी। सुबह कार्यक्रम का श्रीगणेश गायत्री मंत्रोच्चार व वंदना से हुआ। बाद में 5 जोड़ों ने हवन कुंड में अग्नि प्रज्जवलित करके मंत्रोच्चारण के बीच आहूतियां दी। उसके बाद दूसरी पारी में बाकी यजमानों ने महायज्ञ में आहूति दी। महायज्ञ आचार्य जय सिंह वर्मा के मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। महायज्ञ में शामिल होने वालों में कार्यक्रम संयोजक महेंद्र श्रीवास्तव उनकी धर्म पत्नी मंजुला, संतोष तिवारी व उनकी अर्धांगिनी वंदना, अतुल, गायत्री, श्रीदेवी, माही, आरती, लाला, अनूप, ज्योति, अनन्या आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...