मधुबनी, मई 10 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड की तरडीहा पंचायत के पौनी गांव के दो सगे भाई की नरहिया थाने के झिटकी के पास एनएच 27 पर सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शनिवार अहले सुबह जैसे ही लोगों को इस दर्दनाक मनहूस खबर की सूचना मिली कि सभी सन्न रह गए। जो जहां थे वहीं से पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे। मालूम हो कि पौनी गांव के हरेकृष्ण यादव(30) तथा श्याम कृष्ण यादव(28) की मौत नरहिया थाने के झिटकी के पास ट्रक से कुचले जाने से हो गई। जानकारी के अनुसार, पौनी गांव से दोनों भाई अपने पिता गंगा यादव सहित परिवार के पांच लोगों के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कोलकाता जा रहे थे। झिटकी के पास एनएच 27 पर कार खराब हो गया। दोनों भाई कार का चक्का ठीक कर रहे थे। उसी समय एक ट्रक ने दोनों सगे भाई को कुचल दिया। इस हृदयविदारक घटना क...