धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बरवाअड्डा उदयपुर के जोड़ापीपल में शनिवार को बरवाअड्डा के नए थाना भवन का उद्घाटन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस और सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कृषि बाजार परिसर में संचालित बरवाअड्डा थाना को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने बरवाअड्डा थाना के नए भवन का शुभारंभ किया। झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए मॉडल थाना भवन को बनाया है। थाना में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग और सुरक्षित आवासीय सुविधा, स्वच्छ पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया है। नवनिर्मित थान...