रिषिकेष, अगस्त 17 -- शहर में पिछले दस दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार भोर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला पूर्वान्ह 11 बजे तक जारी रहा। इसके चलते कई सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी फजीहतें झेलनी पड़ीं। रविवार को भोर में रिमझिम फुहार शुरू हुई, तो सात बजे बाद अचानक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। 11 बजे तक कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहा। इससे लोगों को मजबूरन घरों में कैद रहना पड़ा। हरिद्वार बाईपास, तिलक रोड, दून मार्ग, रेलवे रोड और यात्रा बस अड्डा मार्ग पर जलभराव की वजह से पैदल गुजरने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ी। सर्वाधिक परेशानी पुरानी चुंगी तिराहे पर हुई। यहां परशुराम चौक जाने वाली सड़क बरसाती पानी से लबालब हो गई, जिसमें नजदीक ही नगर निगम के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का कचरा भी...