सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। यूपी यूथ प्रोजेक्ट के तहत जोशे युवा कार्यक्रम का आयोजन एक निजी लॉन में किया गया। जिसमें इंस्पायरिंग यूथ फाउंडेशन से जुड़े लगभग तीन सैकड़ा से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में युवाओं ने संवैधानिक मूल्यों को लेकर अपनी अब तक की सोच व समझ पर सामूहिक रूप से चर्चा की। साथ ही शायरी, सिंगिंग, ब्लाॅगिंग, मेहंदी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नाटक व फोटो गैलरी के साथ अलग-अलग तरह की गतिविधियों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिये गये। इस अवसर पर लखनऊ से यस फाउंडेशन के जीशान सिद्दीकी, मिश्रिख से शाश्वत सहभागी संस्थान के शुभम शुक्ला, काजी कमालपुर से अरिशा फाउंडेशन से मुख्तार अंसारी व जिले के युवा शायर सलमान सीतापुरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...