उत्तरकाशी, मई 4 -- जिला मुख्यालय से सटे जोशियाड़ा भागीरथी तट पर रविवार को मां गंगा की भव्य मूर्ति का अनावरण और व्यू प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। बाड़ाहाट पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान और गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ मूर्ति का अनावरण किया। जोशियाड़ा तट पर दो साल के अथक प्रयासों के बाद व्यू प्वाइंट के साथ मां गंगा की 5 फीट ऊंची भव्य मूर्ति विराजमान हो गई। गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि मां गंगा की मूर्ति कोलकाता से बनकर आई है, जिसको प्रसिद्ध मूर्तिकार संजय सरकार ने बनाया है। जोशियाड़ा तट पर भक्तों के बीच मां गंगा की यह मूर्ति बेहद आकर्षण का केंद्र बनी है। मगरमच्छ पर सवार मां गंगा की चतुर्भुज मूर्ति के एक हाथ में कमल तो दूसरे हाथ में जल से भरा घड़े के साथ एक ...