सोनभद्र, अगस्त 14 -- अनपरा,संवाददाता। हिण्डाल्को रेनुसागर कॉलोनी परिसर में गुरुवार को तिरंगा रैली निकाली गयी। यूनिट हेड आर पी सिंह निर्देशन और मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह व आशीष पाण्डेय के मार्गदर्शन में निकली रैली में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के प्रांगण में एकत्रित हुए ग्रामीण विकास विभाग ,एबीपीएस रेनुसागर एवं एबीआईसी रेनुसागर स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने देशभक्ति के नारे लगाए। कॉलोनी से लेकर प्लांट परिसर में कई जगहों तिरंगा सेल्फी प्वांइंट्स भी बनाए गए जहां लोगों ने उत्साह के साथ सेल्फी ली एवं उसे पोर्टल पर अपलोड भी किया। इस अवसर पर सीएसआर प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, राजनाथ यादव,प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...