अलीगढ़, जुलाई 10 -- अतरौली, संवाददाता। वीरागंना अवंतीबाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली के अलावा नव निर्मित महाविद्यालय हरदोई में छात्र छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने के साथ मां के नाम पौधारोण कर्मचारियों की ओर से किया गया। अतरौली महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफरोज आलम व नविर्मित महाविद्यालय हरदोई में प्राचार्य डॉ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार, डॉ शत्रुजीत सिंह, डॉ नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। नगर के केएमबी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पीके श्रोतीय के नेतृत्व में मां के नाम पौधारोण किया गया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही। वृक्ष हमारे जीवन मित्र हैं, बिना वृक्षों के स्वस्थ रहना संभव नहीं : राजकुमार सिंह: ए सी ए इंटर कॉलेज मालवीय नगर रायपुर में एक वृक्ष ...