देहरादून, सितम्बर 18 -- आधी रात में कुंतरी लग्गा फाली गांव में आसमान से बरसी आफत ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। ग्रामीण कहते हैं कि बिजली कड़कने की जोरदार आवाज हुई और फिर बारिश के साथ सैलाब गांव के ऊपर आ गया। यहां लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला। गांव में छह लोग मलबे में दब गए, जिनमें देर शाम तक एक ही शव मिल पाया। यहां परिवार और गांव वाले राहत टीमों के साथ अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। पति के सामने मलबे में दब गई पत्नी ग्रामीणों ने बताया कि 42 वर्षीय कुंवर सिंह, पत्नी 38 वर्षीय कांता देवी और दस साल के बेटे विकास और विशाल मलबे में दबे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण दिलवर सिंह की पत्नी देवेश्वरी देवी भी मलबे में दबी हैं। दिलबर सिंह बताते हैं कि यहां अचानक बिजली की तेज गर्जना के साथ भारी बारिश शुरू हुई। पहाड़ी से मलबा टूटने की आवाज सुनकर वह बाहर न...