भागलपुर, अक्टूबर 13 -- प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली, काली पूजा की तैयारी जोरों पर है। लोग दुकान एवं घरों की साफ-सफाई, रंग रोगन कराने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। मूर्तीकार मां काली की प्रतिमा को तैयार करने में तेजी से जुटे हैं। मिट्टी के दीये और अन्य समान बनाने में कुम्हार लग गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों से बाजार सजने लगा है। दीपावली, काली पूजा, छठ को लेकर नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि नमामि गंगे घाट पर गाद हटाने का कार्य किया जा रहा है। महापर्व छठ और दीपावली के पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाएगा, ताकि गंगा स्नान करने आने वाले दूर-दूर से श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...