गुमला, अगस्त 29 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कश्मार क्षेत्र स्थित जोरी मैदान में आयोजित पांच दिनी शैलेश उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव,बीडीओ सुलेमान मुंडरी, विशिष्ट अतिथि स्व. शैलेश उरांव की पत्नी सुनीता देवी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैचों में आरसी प्राथमिक विद्यालय जोरी ने बालिका वर्ग में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोरांग को 1-0 से हराया। बालक वर्ग में बेथट टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से बोरांग को मात दी। वहीं मध्य विद्यालय बालक वर्ग में रेहलदाग ने अवंरा टोली को 2-0 से पराजित किया,जबकि बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय रेहलदाग ने जमटी को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। सभी विजेता टीमों को अ...