जामताड़ा, नवम्बर 8 -- जोरिया में डूबने से युवक की मौत करमाटांड़, प्रतिनिधि।करमाटांड़ ग्वालापाड़ा निवासी 30 वर्षीय बिहारी महतो की मौत गांव के पास जोरिया में गिर कर डूबने से देर रात को हो गई। शनिवार सुबह को ग्रामीणों के द्वारा जब शौच के लिए निकले तो सड़क के नीचे जोरिया में तैरता हुआ शव मिला। जिसे देखकर हो हल्ला किया गया। युवक की पहचान बिहारी महतो के रूप में किया गया।ग्रामीण ने बताया कि युवक सड़क से नीचे जोरिया में गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी चंदन तिवारी, एस आई विकास तिवारी एवं मुकेश भोक्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की पूछताछ किया गया। जिसमें ग्रामीण ने बताया कि डोभा में गिरकर मौत हुई है इधर पुलिस शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया। परिजनों ने बत...