धनबाद, जनवरी 6 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। गोलकडीह डीबी रोड के समीप स्थित जोरिया (नाला) को कुजामा प्रबंधन द्वारा ओबी से भर दिए जाने के विरोध में भाकपा माले समर्थकों ने सोमवार को एनटी-एसटी विभागीय परियोजना में झंडा गाड़कर काम बंद करा दिया। परियोजना बंद होने से लगभग छह हजार टन कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रबंधन का कहना है कि माले नेताओं से वार्ता की जा रही है और जल्द ही परियोजना चालू हो जाएगी। इस संबंध में भाकपा माले के जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि गोलकडीह डीबी रोड के समीप से जोरिया गुजरी है। धनबाद शहर के अधिकांश नालों का पानी इसी जोरिया से होते हुए दामोदर नदी तक पहुंचता है। ओबी डंपिंग के कारण जोरिया भर गई है, जिससे बरसात के दिनों में जोरिया के समीप स्थित बस्ती और जयरामपुर मोड़ जलमग्न हो जाएंगे। इधर, परियोजना बंद होने से 12 सौ मजदूरों...