सिमडेगा, अप्रैल 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। हनुमान मंदिर जोराम में गुरुवार की दोपहर एक बजे से अखण्ड हरि कीर्तन का शुभारंभ हुआ। अखंड हरी कीर्तन में जोराम, ठेठईटांगर, करामुण्डा, कृसकेला सरलूंगा, अलसंगा, कोबांग, फुलवाटांगर सहित कई स्‍थानों की कीर्तन मंडली शामिल हुई। मंदिर में पंडित सुनील मिश्रा के द्वारा रामायण पाठ और दुर्गा पाठ किया जा रहा है। बताया गया कि छह अप्रैल तक दुर्गा पाठ, रामायण पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। जबकि सात अप्रैल को सिध्दिदात्री पूजन, हवन, आरती और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवनारायण तिवारी, उपेंद्र तिवारी, पप्पू शाह, रिंटू सिन्हा, तुलसी नायक, बालकेश्वर प्रधान, पंकज पांडे, बजरंग, कैलाश, लालू तिवारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...