समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- मोरवा। जोरपुरा पंचायत के सरपंच रामनरेश शाह की पिटाई कर 26 हजार रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित सरपंच के द्वारा हलई थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। इसमें उसने राधा प्रसाद चौधरी के बेटे धीरेंद्र कुमार चौधरी को नाम जद कर किया गया है। घटना के बारे में मालपुर निवासी अयोध्या साह के बेटा और पंचायत के सरपंच रामनरेश साह ने पुलिस को बताया कि एक महीना पहले उसने टोले के लोगों की शिकायत पर रास्ता के लिए एक पंचायत की थी। पंचायत के बाद लगातार इसको लेकर आरोपी को आपत्ति थी। मंगलवार की सुबह जब वह क्षेत्र से तगादा कर दूध लाने जोरपुरा जा रहा था। इसी क्रम में उसके मोटरसाइकिल रोक कर बुरी तरह मारपीट की गई एवं पैसे छीन लिए गए । बताया जाता है कि उक्त सरपंच के साथ कुछ दिन पहले भी मारपीट की गई थी जिसको लेकर प...