प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर में शनिवार आधी रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद आधा शहर जलमग्न हो गया। एक तरफ गंगा किनारे मोहल्ले बाढ़ से परेशान हैं तो शहर के बाकी हिस्सों में बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी। रविवार शाम तक जारी बारिश के चलते साप्ताहिक अवकाश के दिन जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और कई मोहल्लों को जलभराव से राहत नहीं मिली। टैगोर टाउन, अल्लापुर, लीडर रोड, काटजू रोड, रामबाग, बाई का बाग, राम भवन चौराहा, मुट्ठीगंज, कालिंदीपुरम, देवघाट, झलवा, सुलेमसराय, मीरापट्टी, जाफरी कॉलोनी, कीडगंज, साकेतनगर की सड़कें पानी में डूब गईं। इन्हीं क्षेत्र के घरों में घंटों पानी भरा रहा। बाई का बाग, मलाका, अल्लापुर, शिवनगर कॉलोनी, डड़िया, लिडिल रोड, जाफरी कॉलोनी, आनदपुरम के हजारों घरों में घुसा पानी घंटों बाद भी नहीं निकल पाया। झलवा गांव, ...