गंगापार, जून 28 -- शनिवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। गर्मी की उमस से जहां लोगों को राहत मिली वहीं किसानों के लिए बारिश फायदेमंद साबित हो रही है। जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट आ गयी। गर्मी से व्याकुल लोग बारिश होने पर मौसम सुहाना होने से आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। वहीं किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है। क्षेत्र के किसान अभयराज सिंह,उमेश कुमार मिश्र,राजा पांडेय,जितेंद्र सिंह,जगदीश सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि इस बारिश के होने से खेत की जुताई समय पर हो जाएगी।जिससे खेत के खरपतवार तो नष्ट होंगे ही साथ ही खरीफ के फसल की तैयारी भी शुरू हो जाएगी। इस बारिश के होने से किसान धान की नर्सरी आसानी से डाल सकेंगे,जिससे समय पर धान की रोपाई की जा सकेगी। एक माह पूर्व डाली गई धान की नर्सरी वाले किसान धान की रोपाई भी आसानी ...