अमरोहा, सितम्बर 20 -- जोया। कस्बे के रामलीला मैदान में 22 सितंबर से शुरू होने वाले रामलीला मंचन के लिए कमेटी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया। इकौंदा मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर चामुंडा मंदिर के पुजारी विजय तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मयंक कुमार मोनू ने बताया की 22 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। 26 सितंबर को कस्बे के विभिन्न मार्गों से राम बारात निकाली जाएगी। रामबारात में 12 फिट के बाहुबली हनुमान के अलावा विभिन्न आकर्षक झांकिया शामिल होगी। तीन अक्तूबर को रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस दौरान विजय पांडे, सुभाष गुप्ता, चंद्रभान तोमर, राजू चौधरी, सिद्धार्थ पांडे, विपिन गुप्ता, मोहन सिंह तोमर, अनिल त्यागी, महेश गुप्ता, आशुतोष उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र ...