लखनऊ, फरवरी 2 -- नगर निगम के जोन छह में रविवार को दुबग्गा और बुद्धेश्वर चौराहे के आसपास दो सौ मीटर तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने दुबग्गा चौराहे पर अतिक्रमण कर लगाई गईं सारी दुकानें हटा दीं। इस दौरान छह गुमटियों को जब्त किया। दुबग्गा चौराहे से बुद्धेश्वर तक और बुद्धेश्वर से दुबग्गा तक सड़क किनारे बनी नौ झुग्गी, 23 ठेले, 40 काउंटर, दो भूसे की दुकान, 20 मूंगफली की दुकानों तथा 55 अस्थाई दुकानदारों को हटाया गया। यह अतिक्रमण डिवाइडरों पर भी किए गए थे। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। जोनल अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों की लिस्ट तैयार कर थाना अध्यक्ष को सौंप दी गई ताकि यह लोग दोबारा से अतिक्रमण न करने पाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...