रांची, अगस्त 25 -- खूंटी, संवाददाता। डीएवी हेहल में आयोजित जोनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में डीएवी खूंटी के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। डीएवी खूंटी के छात्रों ने प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण तथा एक रजत पदक प्राप्त कर अपना दबदबा बरकरार रखा। स्कूल की टीम ने 22 अगस्त को डीएवी टीसीआई गोविंदपुर में आयोजित जोनल तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया है। दोनों ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सोमवार को स्कूल के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डीएवी ग्रुप ना सिर्फ शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि एक बेहतर इंसान एवं उत्कृष्ट खिला...