गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के चारों ओर प्रस्तावित जोनल रोड का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। जबकि जीडीए इस संबंध में कई बार किसानों से बात कर चुका है। जीडीए का दावा है कि जल्द सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण कर ली जाएगी। राजनगर एक्सटेंशन का मुख्य मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड से जीटी रोड को जोड़ता है। इस मुख्य मार्ग पर दिल्ली बार्ड से बनाई गए एलिवेटेड रोड भी करहेड़ा पर उतरती है। ऐसे में राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर जीटी रोड और एलिवेटेड के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। यह समस्या सुबह और शाम के वक्त सबसे अधिक होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही जीडीए इस मुख्य मार्ग पर जोनल रोड बनाने की योजना पर काम किया, लेकिन अभी तक इस रोड का काम शुरू नहीं हो सका। इसक...