सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- युवा कल्याण विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित हुई प्रतियोगिता कबड्डी सब जूनियर बालक में फाइनल में कब्जा जमाया सुलतानपुर, संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी और बैडमिंटन के प्रतियोगिता संपन्न हुई, एथलेटिक्स में सुलतानपुर के खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। सीनियर 400 मीटर और 200 मीटर दौड़ में शाहबाज खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ मे अंकित पाल रहे विजेता बने। सीनियर मे शालू ने 200 मीटर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर मे आयुषी ने 800 मीटर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका कबड्डी मे उपविजेता रही और सीनियर बालकों की कबड्डी मे टीम उपविजेता रही । सीनियर मे साधना मिश्रा ने 100...