गोरखपुर, अगस्त 11 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रानाडीह निवासी युवक रोजगार की तलाश में दो महीने पूर्व राजस्थान के जोधपुर गया था, जहां कारपेंटर का काम करता था। सोमवार दोपहर में उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना पर परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के रानाडीह निवासी गोविंद की परिवार की स्थिति खराब देख कर गोविंद मई माह में रोजगार की तलाश में जोधपुर गया था। कुछ अन्य लोगों के साथ फर्नीचर का काम कर रहा था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा शादी तय हो गई थी। गोविंद के पिता कैलाश पहले खुद भी बाहर जाकर मजदूरी करते थे। मौत की खबर सुनते ही परिजन सोमवार को शाम को जोधपुर के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...