नई दिल्ली, जून 6 -- जोधपुर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही जीजा की बीच सड़क पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 स्थित एक ज्यूस की दुकान के पास हुई। मृतक की पहचान नुमान खान के रूप में हुई है, जबकि उसके चचेरे भाई रफीक पर भी हमला किया गया, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि राह चलते लोग सन्न रह गए। घटना के बाद आरोपी समीर और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े के बाद चाकू से हमला जानकारी के अनुसार, नुमान खान गुरुवार रात को रिमझिम ज्यूस की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान उसका साला समीर अपने दो-तीन दोस्तों...