मथुरा, जुलाई 17 -- जयपुर की एंटी गैंगस्टर टॉक्स टीम ने कोतवाली क्षेत्र में होलीगेट स्थित गन हाउस पर दबिश दी। बदमाशों को कारतूस बेचने के मामले में एक की तलाश थी। जयपुर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बदमाशों को अवैध रूप से कारतूस बेचने के आरोप में गन हाउस की दुकान से युवक को पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद उसे जयपुर ले गयी। गुरुवार सुबह जयपुर (राजस्थान) की एंटी गैंगस्टर टॉक्स टीम ने कोतवाली में आमद कराई। यहां से स्थानीय पुलिस के सहयोग से होलीगेट क्षेत्र स्थित गन हाउस पर दबिश दी। वहां से एक युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि जयपुर की एंटी गैंगस्टर टॉक्स टीम ने बदमाशों का एक गिरोह पकड़ा था। पूछताछ में पकड़े बदमाशों से असलाह के अलावा कारतूस बरामद किये थे। पूछताछ करने पर बदमाश...