गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल का संचलन तीन फेरों में किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल 12 से 26 जून तक जोधपुर से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल 13 से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर रात 11.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...