नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एनएसयूआई ने कहा तोड़फोड़ एबीवीपी की हताशा का प्रमाण नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे एबीवीपी की हताशा का साफ़ प्रमाण बताया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हमारे डूसू अध्यक्ष के कार्यालय पर हमला एबीवीपी के असली चेहरे को उजागर करने वाला एक कायराना कदम है। एबीवीपी का इतिहास हमेशा हिंसा और गुंडागर्दी का रहा है, जिसकी वजह से आम छात्र और विशेषकर छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं। डर और दहशत फैलाने की यह उनकी पुरानी आदत है। पिछले चुनाव में भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया था, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने उनकी नफरत की रा...