रामगढ़, अक्टूबर 19 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। छठ पूजा कुछ दिनों के बाद ही शुरू हो जाएगी, लेकिन मांडू के ऐतिहासिक जोड़ा तालाब के छठ घाटों पर पसरी गंदगी से छठवांतियों को पवित्रता की चिंता सता रही है। पवित्रता और समर्पण का प्रतीक छठ महापर्व में अब चंद दिन ही बचे हैं। इस महापर्व को लेकर सभी छठवृतियों ने तैयारी शुरू कर दी है। किंतु तालाब के घाट की हालत देखकर पवित्रता व सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बार बरसात के मौसम में अत्यधिक बारिश होने के कारण मांडू के ऐतिहासिक जोड़ा तालाब का जलस्तर सामान्य से अधिक है। वहीं रास्ते में जगह जगह फैले कूड़ा करकट और आवारा पशुओं के फैलाए गंदगी से अधिक परेशानी उन श्रद्धालुओं को होगी जो परिवार और बच्चों के साथ अर्घ्य देने घाट पर पहुंचते हैं। हिन्दुस्तान अभियान की कड़ी में मांडू जोड़ा तालाब के घाट का हाल सामने आ...