बरेली, सितम्बर 10 -- अलीगंज। चारा लेकर आ रहे किसान का डनलप पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक डनलप हटाया तब तक वह दम तोड़ चुका था। गांव जोगीठेर के नन्हे लाल (35) मंगलवार सुबह डनलप से खेत पर चारा लेने गए थे। वह चारा भरकर घर लौट रहे थे। शेखूपुर-जोगीठेर के बीच कच्चे मार्ग पर बारिश के कारण हुए गहरे गड्ढे में डनलप पलट गया, जिससे डनलप के नीचे वह दब गए। वहां से गुजर रहे जवाहर लाल ने घटना देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने डनलप हटाकर नन्हे लाल को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल को भी सूचना दी गई है। मृतक की पत्नी दिव्यांग है और उसके तीन बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...