दरभंगा, अप्रैल 24 -- जाले। थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में गत बुधवार की देर रात गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। उसकी लाश गुरुवार की सुबह गांव के डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बगीचे में मिली। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी है। सूचना मिलने पर जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी व स्थल निरीक्षण से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास भी किया है, फिर भी उसके चेहरे को देखकर पहचान की जा सकती है। युवक की जेब से खैनी की एक पुड़िया, एक ब्लूटुठ और 300 रुपए नगद मिले हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की दाहिनी बांह पर विकास लिखा हुआ है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा र...