अररिया, अक्टूबर 14 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर जोगबनी थाना पुलिस प्रत्येक दिन गश्ती और फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों पर भय का माहौल बनाने में लगी है। इसी क्रम में थाना पुलिस ने एससी/एसटी मामले में पिपरा निवासी मोहम्मद पिंकू पिता स्व मतीन मिया को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटी मो. सैदुल पिता सफीर अहमद मीरगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बीती रात किये गये इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई बिष्णु कांत, गोरख कुमार, अवधेश राम, पूजा शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...