अररिया, नवम्बर 18 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चुनाव सम्पन्न होने के बाद फिर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी है। जोगबनी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मो. रज़ाक और मो. मोकर्रम के रूप में हुई है, जो अमौना का रहने वाला है। रात्रि के समय की गई छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर बिष्णु कांत, गोरख कुमार, पूजा कुमारी के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...