अररिया, नवम्बर 18 -- सीमावर्ती शहर जोगबनी में नित्य के जाम से वाहन चालक परेशान पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से नासूर बना जाम की समस्या जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती शहर जोगबनी में हमेशा जाम लगे रहने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेपी प्रवेश द्वार से लेकर बाजार तक ऑटो, ई-रिक्शा, रिक्शा मुख्य मार्ग पर खड़े रहते हैं। बोर्डर के गांधी चौक से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण, सड़क पर ठेला दुकानदारों का जमावड़ा जाम का प्रमुख कारण है। जाम में एम्बुलेंस भी फंसे रहते हैं। सुबह से देर शाम तक बाजार में नेपाल से आए खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। खरीददार अपनी बाइक या अन्य वाहन दुकान के सामने लगा देते हैं। दुकानदार भी अपनी बाइक दुकान के सामने ही लगाते हैं। बाजार में पार्किंग का व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी यह समस्...