मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जोगबनी-दानापुर 26301 वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। यहां उसका तीन मिनट अतिरिक्त ठहराव हुआ। बताया गया है कि यह ट्रेन जोगबनी से ही पांच मिनट लेट खुली थी। पूर्णिया जंक्शन पर समय से पहुंचने के बाद मुजफ्फरपुर तक के सभी स्टेशन पर विलंब से पहुंची। इधर, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 1 घंटा 28 मिनट, एलटीटी-सहरसा स्पेशल 65 घंटे 05 मिनट, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 7 घंटे 16 मिनट, हसनपुर रोड फेस्टिवल एक्सप्रेस 3 घंटे 02 मिनट, कर्मभूमि एक्सप्रेस 4 घंटे 24 मिनट, दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 5 घंटे 22 मिनट, अमृतसर-जयनगर स्पेशल 7 घंटे 09 मिनट, दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 3 घंटे 57 मिनट, कोलकाता टर्मिनल सीवान स्पेशल 4 घंटे 01 घंटे और सहरसा आनंद विहार 6 घंटे 22 ...