अररिया, अगस्त 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। 108 किलोमीटर लंबे जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर ट्रेनों के बढ़ते परिचालन के दबाव को देखते हुए तथा आने वाले भविष्य में ट्रेनों के आवाजाही की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर ट्रेनों के सुगम एवं समयबद्ध परिचालन हेतु इसके दोहरीकरण किए जाने हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए इन्डो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने बताया की इस कार्य हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे का काम पूरा हो गया है, तथा अंतिम रिपोर्ट रेल मंत्रालय को रेल प्रशासन द्वारा भेज दी गई है, और उम्मीद है की शीघ्र ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस रेलखंड पर कोई मेजर रेल ब्रिज नहीं होने को इस परियोजना के शीघ्र ही पूरी हो जाने की आशा बनती है।

हिंदी ह...