अररिया, दिसम्बर 3 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56 वी वाहिनी बथनाहा के कार्य क्षेत्र सी समवाय जोगबनी स्थित पासवान टोला भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के नजदीक भारत साइड लगभग 800 मीटर पर तस्करी का रेगजीन स्क्रैप की कुल 133 बोरी के साथ जिसे नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था।जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष गश्ती टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कसटम फारबिसगंज को सुपूर्द किया गया । इसकी पुष्टि कमांडेंट शाश्वत कुमार ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...