अररिया, मई 15 -- जोगबनी। टिकुलिया वार्ड 3 एसएसबी चेक पोस्ट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित 48 घंटे अष्टयाम का समापन हुआ । इस अवसर पर दरहिया , बखरी , जातुवा , बुधनगर , दुहबी के भजन मंडली और कलाकारों के प्रस्तुति से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा । जोगबनी के पूर्व नप उपाध्यक्ष रामसकल यादव , नंदकुमार साह , संतोष यादव , गोलू दास , अशोक भगत ,कृष्णा साह ,कृपानंद राय , विजय राय ,दीपू कामत , गुजाई दास सक्रिय दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...