धनबाद, मई 27 -- सिजुआ। जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्याम बाजार निवासी मो. इस्तियाक के आवास से सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने कुर्बानी का बकरा की चोरी कर ली। इस संबध में भुक्तभोगी ने जोगता थाना में पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आलोक में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस्तियाक के परिजन खस्सी को बगल के कमरे में बंद कर सो गये थे। सुबह तीन बजे जब परिजन की नींद खुली तो खस्सी का कमरा खोल कर अन्य कमरों की साफ सफाई में लग गये थे। थोड़ी देर बाद खस्सी का कमरा साफ करने परिजन पहुंचे तो देखा कि खस्सी गायब है। जबकि खस्सी के गले में बंधा घंटी बगल में पड़ा है। इसके बाद पुरा परिजन खस्सी की तलाश में जुट गए। इस्तियाक ने बताया कि कुछ ही माह पूर्व उसने कुर्बानी के लिए उक्त खस्सी को 28 हजार में पुरुल...