आरा, अप्रैल 28 -- कोईलवर, एक संवाददाता। प्रखंड की जोगता पंचायत की पूर्व मुखिया दिलकुमारी देवी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। दिवंगत मुखिया के पति समाजसेवी संजय मंडल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचायतवासियों ने उनके स्मारक भवन में बनी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोईलवर प्रखंड के उप प्रमुख राजपाल सिंह ने कहा कि दिवंगत मुखिया हमेशा याद की जाएंगी। जोगता की मुखिया उषा देवी व प्रतिनिधि मनोज कुमार, सरपंच रंजू देवी, अभय कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...