कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में बुधवार को पूर्व छात्रों ने शिक्षा और उद्यमिता विषयक व्याख्यान का आयोजन किया। 2021 बैच के पूर्व छात्र प्रखर सचान ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाकर नए अवसर को उद्यमिता में बदला जा सकता है। पूर्व छात्र शिवम अरोड़ा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में उद्यमी बनने के लिए लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल जैसे गुण होने चाहिए। इस मौके पर स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, सीएसजेएमयू कैम्पस एलुमनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...