अररिया, दिसम्बर 2 -- जोकीहाट, (ए.सं.)। जोकीहाट थाना पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में भगवानपुर गांव निवासी गालिब, शिशवा गांव निवासी इसराइल, चिरह निवासी नासीर व अफरोज शामिल है। यह जानकारी देते हुए जोकीहाट थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि इन आरोपियों की पुलिस को तालाश थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट वारंटियों व आरोपियों की धर पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...