अररिया, नवम्बर 29 -- जोकीहाट, (एस)। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार की करीब सभी सड़कें अबतक अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। इससे सड़क पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर किसान चौक से अस्पताल होते डाक-बंगला तक सड़क पर अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम लगी रहती है। इससे अस्पताल से मरीज को लेकर एम्बुलेंस को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। हालांकि जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन तमाम प्रयास असफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...