अररिया, दिसम्बर 3 -- जोकीहाट, (ए.सं.)। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार में जाम की समस्या बरकरार है। हाल यह है कि सुबह हो या शाम पूरे बाजार में जाम लगी रहती है। इससे राहगीरों का चलना दुश्वार है। जाम की समस्या खासकर जोकीहाट बाजार जाने वाली मुख्य मार्ग अस्पताल जाने वाली सड़क पर लगी रहती है। दरअसल यह सड़क अतिक्रमण का शिकार है। सड़क के दोनों किनारे पर लगी फुटपाथ की दुकान व स्थानीय दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा लिया है, जिससे सड़क काफी संकड़ी बनी हुई है। जबकि अस्पताल जाने वाली यह एक मात्र सड़क है। इसी रास्ते से इमरजेंसी मरीज लेकर एम्बुलेंस का आना जाना भी लगा रहता है। प्राय: मरीज लदा एम्बुलेंस को भी जाम में फंसे रहना पड़ता है। यही हाल डाकबंगला के पास लगने वाली मछली पट्टी, रामजानकी मंदिर के पास लगी टेम्पो की अवैध पार्किंग, प...