मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की पत्नी लैला कबीर का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन पर जिले के जदयू नेताओं ने शोक जताया है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहा कि लैला कबीर स्वाभिमानी महिला थीं। महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि लैला कबीर का बिहार के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका गहरा लगाव था। निधन पर राजनीतिक सलाहकार, जिला बीस सूत्री सदस्य व परिहार विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी, हरिओम कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, विद्यानंद सिंह, जानकी श्रीवास्तव, अंबरीश कुमार सिन्हा, शिशिर कुमार नीरज, चंदन कुमार भाष्कर, अनिल राम, उत्तम पाण्डेय, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर प्रसाद यादव, मोहन पांडेय, रमेश कुमार ओझा, अमरनाथ...