लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहे दीपक अग्रवाल स्मृति जॉर्जियन प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल में केजीएमयू जॉर्जियन टीम ने जीत हासिल की। 26 मई को शुरू हुई इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में लखनऊ के तमाम संस्थानों से 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। केजीएमयू जॉर्जियन और ऑर्थो डिपार्टमेंट के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में जॉर्जियन टीम ने जीत दर्ज की। इस खेल में जॉर्जियन टीम के कप्तान यशराज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। विशाल कुमार बेस्ट बॉलर और शुभम सिंह बेस्ट बैट्समैन चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...