बागपत, जून 24 -- दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कैम्पस में एक जॉब फेयर का आयोजन हुआ जिसमें कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के बाद 8 छात्रों को ऑफर लेटर दिए गए। आयोजित इस जॉब फेयर में जेबीएम कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड को आमंत्रित किया गया था। कम्पनी के हेड एचआर योगेश कुमार मौर्य, एचआर रवि कुमार, डिप्टी मैनेजर प्रोडक्शन सुशील जोशी ने छात्रों के साक्षात्कार लिए। इस साक्षात्कार में यांत्रिक अभियंत्रण तथा विद्युत अभियंत्रण के छात्र शामिल हुए। साक्षात्कार के बाद कुल 20 छात्रों में से 8 छात्रों को ऑफर लेटर दिए गए। संस्था प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार त्यागी एवं संस्था के टीपीओ रनंजय लांबा ने कंपनी अधिकारियों के साथ मिलकर सफल छात्रों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...