नवादा, जून 23 -- रजौली, संवाद सूत्र शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय रुबिया देवी की जॉब जलाशय डैम में डूबने से मौत हो गई। रविवार की सुबह गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला शनिवार को भैंस चराने के लिए डैम क्षेत्र से सटे सरकी नदी के समीप गई थी। इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गया और पानी के तेज बहाव में बह गई। वह बहकर मोहकमा स्थित जॉब जलाशय डैम में समा गई। घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ डैम के समीप जुअ गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की खोज शुरू हुई। लेकिन रात होने के कारण सफलता हाथ नही लग सकी। तब ग्रामीण सुबह होने का इंत...