मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी। ड्राइविंग लाइसेंस धारी व इंटर पास बेरोजगार युवाओं को आरओ व एसआरओ के पद पर नियुक्ति के लिये निजी क्षेत्र की फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी सात नवम्बर को नियोजनालय के सभागार में जॉब कैम्प लगाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि चयनित युवाओं को कम्पनी के नियमानुसार मानदेय,चिकित्सा व बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। रिक्त पदों की संख्या एक सौ है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जॉब कैम्प में उपस्थित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...