मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी। जिला नियोजनालय के सभागार में जॉब कैम्प का आयोजन किया था। जॉब कैम्प में सेल्स ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए इंटर व स्नातक पास 130 युवक विभिन्न प्रखण्डों से आये हुए थे। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि शिव शक्ति अग्रो टेक कम्पनी के प्रतिनिधि ने नियोजनालय परिवार की सहायता से साक्षात्कार के आधार पर 60 युवाओं का चयन किया। कार्यक्रम का संचालन करते यंग प्रोफेशनल इंचार्ज नीलेश कर्ण ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को अधिक से अधिक नौकरियों की प्राप्ति के टिप्स दिए गए। साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिकतर अवसरों का लाभ उठाने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं के परिजन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...