मोतिहारी, जून 18 -- मोतिहारी । जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनी सी एल सी आर सर्विसेज लिमिटेड दसवीं, बारहवीं , आईटीआई या डप्लिोमा पास युवाओं का चयन मशीन ऑपरेटर या हेल्पर के पद पर करेगी। जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव, ने बताया कि जॉब का कार्यस्थल दल्लिी, हरियाणा,तमिलनाडु व गुजरात नर्धिारित किया गया है । उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कम्पनी के नियमानुसार मानदेय, आवास व जीवन बीमा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी । उन्होंने बताया कि रक्ति पदों की संख्या 150 है। नियुक्ति के लिए इच्छुक युवा अपने साथ अपना रज्यिूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, व पासपोर्ट साईज फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में उपस्थित होंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...